RRC East Central Railway Bharti 2023 | पूर्व मध्य रेलवे में निकली 10वीं पास उम्‍मीदवारों के लिए बम्पर भर्ती

By My Job Vacancy

Published On:

RRC East Central Railway Bharti 2023

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने अपरेंटिस (Apprentice) के पदों की भर्ती के लिए RRC East Central Railway Bharti 2023 विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती विज्ञापन के अनुसार अपरेंटिस (Apprentice) के कुल 1832 पदों की भर्ती की जानी है।

RRC East Central Railway Bharti 2023

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी RRC East Central Railway Recruitment 2023 पर आवेदन करना चाहते हैं, वे 10-11-2023 से 09-12-2023 तक विभाग को अपना आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत कर सकते हैं।

पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2023 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे विभागीय विज्ञापन,वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है। इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी आप हमारे इस लेख में प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी एवं अन्य सरकारी नौकरी से सम्बंधित और भी जानकारी के लिए कृपया हमारे वेबसाइट myjobvacancy.in पर प्रतिदिन विजिट करते रहें।

RRC East Central Railway Bharti 2023 Notification Details

भर्ती विभाग का नाम :पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway)
भर्ती पदों के नाम :अपरेंटिस (Apprentice)
पदों की संख्या :1832 पद
वेतन मान :शिक्षुता नियमों के अनुसार
नौकरी का स्थान :सम्पूर्ण भारत
आवेदन का माध्यम :ऑनलाइन
विभागीय वेबसाइट :rrcecr.gov.in
Join Telegram GroupTelegram Group

रिक्त पदों का विवरण | Post Details

RRC East Central Railway Aprentice Bharti 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें फिटर, वेल्डर, मैकेनिक (डीजल) रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक, फोर्जर और हीट ट्रीटर बढ़ई, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन,वायरमैन आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी, भर्ती पदों की सूची निम्न है:-

(A) DANAPUR DIVISION (TOTAL SEAT- 675)
TRADETOTALTRADETOTAL
Fitter201Welder5
Mechanic (Diesel)37Refrigeration & AC Mechanic75
Forger and Heat Treater24Carpenter09
Electronic Mechanic142Painter (General)07
Electrician146Wireman26
(B) DHANBAD DIVISION DHANBAD DIVISION (TOTAL SEAT 156)
TRADETOTALTRADETOTAL
Fitter41Turner23
Mechanist07Carpenter04
Welder (G&E)44Mechanic Diesel (Fitter)15
Wireman22  
(C) PLANT DEPOT/ PLANT DEPOT/PT. DEEN PT. DEEN PT. DEEN DAYAL UPADHYAYA (TOTAL SEAT- 135)
TRADETOTALTRADETOTAL
Fitter58Mechanist13
Welder (G&E)13Electrician05
Mechanist/ Grinder15Turner13
Mechanic M.V09Mechanical(Dsl)09
(D) SAMASTIPUR DIVISION SAMASTIPUR DIVISION (TOTAL SEAT- 81)
TRADETOTALTRADETOTAL
Fitter16Turner05
Welder (G&E)05Electrician12
Electronics/ Mechanical12Painter/Gen02
Carpenter02Mechanical (Dsl)22
Laboratory Assistant05  
(E) PT. DEEN DAYAL UPADHYAYA PT. DEEN DAYAL UPADHYAYA DIVISION (TOTAL SEAT- 518)
TRADETOTALTRADETOTAL
Fitter285Mechanist02
Welder (G&E)14Electrician23
M.M.T.M01Turner03
Wireman40Mechanic (R & AC)12
Electronics Mechanic92Mechanic (Dsl)46
(F) CARRIAGE & WAGON REPAIR CARRIAGE & WAGON REPAIR WORKSHOP WORKSHOP WORKSHOP/ HARNAUT /HARNAUT /HARNAUT (TOTAL SEAT- 110)
Fitter74Mechanist12
Welder16Elect08
(G) MECHANICAL WORKSHOP/SAMASTIPUR MECHANICAL WORKSHOP/ SAMASTIPUR MECHANICAL WORKSHOP/ SAMASTIPUR (TOTAL SEAT- 110)
Fitter55Mechanist11
Welder(G&E)35Electrician09
(H) SONPUR DIVISION (TOTAL SEAT- 47)
Fitter21Blacksmith55
Welder06Carpenter06
Painter09 

शैक्षणिक योग्यता विवरण Eligibility Criteria

RRC East Central Railway Apprentice Vacancy 2023 में अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए। योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।

आयु सीमा | Age Limits

RRC East Central Railway Bharti 2023 के अंतर्गत फिटर, वेल्डर, मैकेनिक (डीजल) रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक, फोर्जर और हीट ट्रीटर बढ़ई, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन,वायरमैन आदि के पदों के पदों की सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 01-01-2023 की स्थति में न्यूनतम 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तक होनी चाहिए।

अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा।
आयु में छूट सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन जरुर देखे।

चयन प्रक्रिया | Selection Process

इस भर्ती विज्ञापन RRC East Central Railway Bharti 2023 के तहत योग्य अभ्‍यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर किया जाएगा। दसवीं कक्षा और आईटीआई के अंकों को बराबर महत्व दिया जाएगा। इसमें किसी खास मंडल या यूनिट हेतु आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बनाई गई योग्यता सूची के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को योग्यता अनुभाग में पोर्टल पर अपने 10 वीं और आईटीआई के अंक भरने चाहिए, अन्यथा आपका आवेदन पत्र स्वत: खारिज कर दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी East Central Railway Apprentice Recruitment 2023 Notification भर्ती विभागीय विज्ञापन जरुर देखें।

आवेदन शुल्क | Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
अनारक्षित100/-
अ.पि.व.100/-
अनु, जनजाति /अनु.जाति0/-
शुल्क भुगतान का माध्यमऑनलाइन नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ | Important Dates

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि10-11-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि09-12-2023
परीक्षा तिथिजल्द सूचित किया जायेगा

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रामाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र

How To Apply For RRC East Central Railway Bharti 2023

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को RRC East Central Railway Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा:-

  • सबसे पहले नीचे दिये गए महत्वपूर्ण लिंक से विभागीय वेबसाइट पर जाएं।
  • RRC East Central Railway Bharti 2023 Notification डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर निर्देशानुसार दिए गए लिंक से आवेदन फार्म में सभी जानकारी भरें।
  • फॉर्म में पूछे गए व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण को भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट आकार की फोटो और निर्धारित हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • विभाग द्वारा दिये गए निर्देश अनुसार आवेदन शुल्क, परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का अच्छे से निरीक्षण करें, यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो सुधार कर लेवें।
  • इसके बाद इस भर्ती के फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य में उपयोग हेतु आवेदन फार्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक | Important Links

RRC East Central Railway Recruitment 2023 Notification PDF:English
हिंदी
ऑनलाइन आवेदन करें:Click Here
विभागीय वेबसाइट :Click Here
All Latest CG Govt Jobs:Click Here
WhatsApp Group link:Join
Telegram group link:Join
Facebook group link:Join

यह भी पढ़ें :-

 

Leave a Comment