Steel Authority of India Recruitment 2024 | स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 314 पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

By My Job Vacancy

Published On:

Steel Authority of India Recruitment 2024

Steel Authority of India Recruitment 2024 : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) द्वारा ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए SAIL SAIL Recruitment 2024 नोटिफिकेशन जारी किया गया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा ऑपरेटर कम टेक्नीशियन की 314 पदों पर भर्ती की जानी है।

Steel Authority of India Recruitment 2024
Steel Authority of India Recruitment 2024

Steel Authority of India Recruitment 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Steel Authority of India Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रोसेस और लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया गया है। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18-03-2024 को है।

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे विभागीय विज्ञापन,वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है। इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी आप हमारे इस लेख में प्राप्त कर सकते हैं।

Steel Authority of India Recruitment 2024 Notification Details

भर्ती विभाग का नामस्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL)
भर्ती पदों के नामOperator-cum-Technician (Trainee) – (OCTT)
पदों की संख्या314 पद
वेतन मान₹ 16,100 – 38,920
नौकरी का स्थानAll India
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
विभागीय वेबसाइटsail.co.in
Join Telegram GroupTelegram Group

रिक्त पदों का विवरण | Steel Authority of India Recruitment 2024 Vacancy Post Details

पदों के नामपदों की संख्या
Operation Cum Technician (Trainee) – (Metallurgy)57
Operation Cum Technician (Trainee) – (Electrical)64
Operation Cum Technician (Trainee) – (Mechanical)100
Operation Cum Technician (Trainee) – (Instrumentation)39
Operation Cum Technician (Trainee) – (Civil)18
Operation Cum Technician (Trainee) – (Chemical)18
Operation Cum Technician (Trainee) – (Ceramic)6
Operation Cum Technician (Trainee) – (Electronics)8
Operation Cum Technician (Trainee) – (Computer/IT)20
Operation Cum Technician (Trainee) – (Draughtsman)02
Total Posts314

शैक्षणिक योग्यता विवरण | Educational Qualification Details For SAIL Recruitment 2024

पदों के नामशैक्षणिक योग्यता
OCTT – MetallurgyMatriculation with 3 years (full time) Diploma in Metallurgy Engineering from a recognized university/ institute.
OCTT – ElectricalMatriculation with 3 years (full time) Diploma in Electrical / Electrical & Electronics Engineering from Govt. recognized university / institute.
OCTT – MechanicalMatriculation with 3 years (full time) Diploma in Mechanical Engineering from Govt. recognized university/ institute
OCTT – InstrumentationMatriculation with 3 years (full time) Diploma in Instrumentation / Instrumentation & Electronics / Instrumentation & Control / Instrumentation & Automation Engineering from Govt. recognized university/ institute.
OCTT – CivilMatriculation with 3 years (full time) Diploma in Civil Engineering from Govt. recognized university / institute.
OCTT – ChemicalMatriculation with 3 years (full time) Diploma in Chemical Engineering from Govt. recognized university / institute.
OCTT – CeramicMatriculation with 3 years Diploma in Ceramic Engineering (full time) from Government recognized university / institute.
OCTT – ElectronicsMatriculation with 3 years (full time) Diploma in Electronics / Electrical & Electronics / Electronics & Telecommunication / Electronics & Communication / Electronics & Instrumentation Engineering from Govt. recognized university / institute.
OCTT – Computer/ITMatriculation with 3 years (full time) Diploma in Computer Science / Information Technology Engineering from Govt. recognized university / institute.
OCTT – DraughtsmanMatriculation with 3 years full time Diploma in Civil Engineering / Electrical Engineering / Mechanical Engineering / Architectural Assistantship from Govt. recognized institute and 01 (one) year experience as Draughtsman/ Design Assistant having worked in AUTOCAD system for drawing preparation in Industrial/ commercial establishment.

आयु सीमा | Steel Authority of India Recruitment 2024 Age Limit

Steel Authority of India Recruitment 2024 के अंतर्गत ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के रिक्त पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 01-01-2024 की स्थति में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक होनी चाहिए।

अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा।
आयु में छूट सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन जरुर देखे।

वेतनमान | Steel Authority of India Recruitment 2024 Salary Details

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के अंतर्गत जिन अभ्यर्थी का चयन ऑपरेटर कम टेक्नीशियन के पदों पर होगा, विभाग की नियमानुसार 16,100-38,920/- तक का वेतनमान प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ | Steel Authority of India Recruitment 2024 Important Dates

विज्ञापन जारी होने की तिथि22-02-2024
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि26-02-2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि18-03-2024

आवेदन शुल्क | Steel Authority of India Recruitment 2024 Application Fees

वर्ग का नामशुल्क
अनारक्षित500/-
अ.पि.व.500/-
अनु, जनजाति /अनु.जाति200/-
शुल्क भुगतान का माध्यमऑनलाइन

चयन प्रक्रिया | Steel Authority of India Recruitment 2024 Selection Process

इस भर्ती विज्ञापन SAIL Job Vacancy 2024  के तहत योग्य अभ्‍यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा / स्किल टेस्ट/दस्तावेज सत्यापन/ फिजिकल और मेडिकल आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवारों को चयन किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) द्वारा जारी Steel Authority of India Recruitment Notification 2024 भर्ती विभागीय विज्ञापन जरुर देखें।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Steel Authority of India Recruitment 2024 Important Documents

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रामाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)

How To Apply Online Steel Authority of India Recruitment 2024

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Steel Authority of India Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करते हुए Steel Authority of India Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले नीचे दिये गए महत्वपूर्ण लिंक से विभागीय वेबसाइट पर जाएं।
  • Steel Authority of India Recruitment 2024 Notification डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर निर्देशानुसार दिए गए लिंक से आवेदन फार्म में सभी जानकारी भरें।
  • फॉर्म में पूछे गए व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण को भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जैसे पासपोर्ट आकार की फोटो और निर्धारित हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • विभाग द्वारा दिये गए निर्देश अनुसार आवेदन शुल्क, परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का अच्छे से निरीक्षण करें, यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो सुधार कर लेवें।
  • इसके बाद इस भर्ती के फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य में उपयोग हेतु आवेदन फार्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक | Steel Authority of India Recruitment 2024 Important Links

Steel Authority of India Recruitment 2024 Notification PDFClick Here
ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
विभागीय वेबसाइटClick Here
All Latest CG Govt JobsClick Here
WhatsApp Group linkJoin
Telegram Group linkJoin
Facebook Group linkJoin

यह भी पढ़ें :-

यदि आपने अभी तक हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment