CG WDC Vacancy 2022 : छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर का पत्र क्र. 1900 / एफ 02 / 04 / WDC 2.0 / 2015 / 14-02 रायपुर दिनांक 28.09.2022 में दिये गए निर्देशानुसार WDC-PMKSY 2.0 अंतर्गत प्रत्येक माइक्रो वाटरशेड कमेटी में सचिव माईक्रोवाटरशेड (संविदा) के एक पद पर भर्ती हेतु वर्ष 2021-22 में जिले के 02 विकास खण्ड में कुल 02 परियोजना स्वीकृत हैं। अत: निम्नानुसार माईक्रोवाटर शेड मे सचिव (संविदा) पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है
CG WDC Vacancy 2022: Notification Details
संस्था/संगठन/विभाग का नाम: कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक (WCDC) जशपुर
रिक्त पदों के नाम :सचिव माईक्रोवाटरशेड (संविदा)
रिक्त पदों की कुल संख्या : 17 पद
नौकरी का स्थान : जशपुर – छत्तीसगढ़
आवेदन मोड : ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट : https://jashpur.nic.in
आवेदन शुल्क :-
इस नौकरी में आवेदन करने वाले आवेदकों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
आवश्यक पात्रता विवरण :
1.किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं पास योग्यता होनी चाहिए ।
2. माइक्रो वाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम / ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर अनुभवी को प्राथमिकता दी जावेगी ।
आयु सीमा:
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी ।
चयन प्रक्रिया :
चयन हेतु मेरिट अंक का निर्धारण चयन हेतु मेरिट अंक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंक का Weight age देते हुए । – 80 अंक
न्यूनतम 1 से 2 वर्ष का अनुभव – 5 अंक
05 वर्ष तक का अनुभव – 10 अंक
05 वर्ष से अधिक का अनुभव – 15 अंक
नियुक्ति की अवधि :
संविदा नियुक्ति समान्यतः एक वर्ष के लिये होगी । WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की अवधि परियोजना समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयंमेव समाप्त मानी जावेगी ।
अवकाश की पात्रता :
संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष में 18 दिनों का आकस्मिक अवकाश तथा 03 दिनों का ऐच्छिक अवकाश की पात्रता की गणना पूर्ण महीनों के लिये अनुपातिक आधार पर किया जावेगा। गणना में अपूर्ण दिवस को आगामी पूर्ण दिवस से पूर्णाकित किया जावेगा। विश्रामावकाश विभागों में कैलेण्डर वर्ष के तात्पर्य 12 माह की वास्तविक सेवा से लगाया जाएगा।
वेतनमान :
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ₹5,000/- प्रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा ।
आवेदन प्रक्रिया :
वंछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन दिनांक 08-12-2022 को सायं 05:00 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, उप संचालक कृषि विभाग जशपुर (छ.ग.) पिन कोड – 496331 में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए । निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जावेगें ।
Note – आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा दो लिफाफा 25-25 रूपये के डाक टिकट सहित पत्र व्यवहार के लिये संलग्न किया जाना आवश्यक है ।
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि : 24-11-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 08-12-2022