Intelligence Bureau Vacancy 2024 | खुफ़िया विभाग में निकली 660 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

By My Job Vacancy

Published On:

Intelligence Bureau Vacancy 2024

Intelligence Bureau Vacancy 2024 : खुफ़िया विभाग (Intelligence Bureau) द्वारा विभिन्न पदों की भर्ती के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है, Intelligence Bureau Recruitment 2024 के माध्यम से कुल 660 विभिन्न पदों की भर्ती की जानी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।

Intelligence Bureau Vacancy 2024
Intelligence Bureau Vacancy 2024

Intelligence Bureau Vacancy 2024 के लिए इक्षुक व योग्य उम्मीदवारों से 30-03-2024 से 28-05-2024 तक निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

Intelligence Bureau Vacancy 2024 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे विभागीय विज्ञापन,वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन लिंक एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है। इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी आप हमारे इस लेख में प्राप्त कर सकते हैं।

Intelligence Bureau Vacancy 2024 : Overview

भर्ती विभाग का नामखुफ़िया विभाग (Intelligence Bureau)
भर्ती पदों के नामविभिन्न पद
पदों की संख्या660 पद
वेतन मान19,100-1,51,100/-
नौकरी का स्थानAll India
आवेदन का माध्यमऑफलाइन
विभागीय वेबसाइटmha.gov.in
Join Telegram GroupTelegram Group

रिक्त पदों का विवरण |Intelligence Bureau Vacancy 2024 Post Details

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
ACIO-I/Exe80
ACIO-II/Exe136
JIO-I/Exe120
JIO-II/Exe170
SA/Exe100
JIO-II/Tech8
ACIO-II/Civil works3
JIO-I/MT22
Halwai-cum-Cook10
Caretaker5
PA5
Printing-Press-Operator1
कुल 660 पद

शैक्षणिक योग्यता विवरण |Intelligence Bureau Recruitment 2024 Educational Qualification

Intelligence Bureau Vacancy 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार 10 वीं से लेकर स्नातक तक रखी गई है। यह भर्ती डेपुटेशन यानी प्रतिनियुक्ति आधार पर की जा रही है।  

पद का नामशैक्षणिक योग्यता व अनुभव
ACIO-I/Exeस्नातक उत्तीर्ण के साथ सुरक्षा या ख़ुफ़िया कार्य में दो वर्ष का अनुभव
ACIO-II/Exeस्नातक उत्तीर्ण के साथ सुरक्षा या ख़ुफ़िया कार्य में दो वर्ष का अनुभव
JIO-I/Exeमैट्रिकुलेट या समकक्ष तथा ग्रेड या अनुरूप पद पर पांच वर्ष का अनुभव
JIO-II/Exeमैट्रिकुलेट या समकक्ष तथा ग्रेड या अनुरूप पद पर पांच वर्ष का अनुभव
SA/Exeमैट्रिकुलेट या समकक्ष तथा ख़ुफ़िया कार्य में फ़ील्ड कार्य का अनुभव
JIO-II/Techनिर्दिष्ट क्षेत्रों में डिप्लोमा/स्नातक की डिग्री।
ACIO-II/Civil worksबैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर।
JIO-I/MTकक्षा 10वीं उत्तीर्ण के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस तथा एक वर्ष का ड्राइविंग कार्य का अनुभव अनिवार्य
Halwai-cum-Cookकक्षा 10वीं उत्तीर्ण के साथ कैटरिंग डिप्लोमा/सर्टिफिकेट तथा सरकारी विभाग या उपक्रम में 2 वर्ष का कार्य करने का अनुभव।
Caretaker
PAकक्षा 10+2 उत्तीर्ण
Printing-Press-Operator

वेतनमान | IB Group B/C Salary 2024

जिन उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (IB/BOI) के तहत विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों पर नियुक्त किया जाएगा, उन्हें विभाग के अनुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा जो निम्नलिखित हैं :-

पद का नामवेतनमान (प्रतिमाह)
ACIO-I/Exe47,600-1,51,100/-
ACIO-II/Exe44,900-1,42,400/-
JIO-I/Exe29,200-92,300/-
JIO-II/Exe25,500-81,100/-
SA/Exe21,700-69,100/-
JIO-II/Tech25,500-81,100/-
ACIO-II/Civil works44,900-1,42,400/-
JIO-I/MT29,200-92,300/-
Halwai-cum-Cook21,700-69,100/-
Caretaker29,200-92,300/-
PA44,900-1,42,400/-
Printing-Press-Operator19,900-63,200/-

आयु सीमा | Intelligence Bureau Vacancy 2024 Age Limit

खुफ़िया विभाग भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तक मांगी गई है। इस सरकारी नौकरी भर्ती पर आवेदन करने वाले अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा। आयु में छूट सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन जरुर देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ | Important Dates

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि30-03-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि28-05-2024

आवेदन शुल्क | Application Fee

वर्ग का नामशुल्क
अनारक्षितनिः शुल्क
अ.पि.व.निः शुल्क
अनु, जनजाति /अनु.जातिनिः शुल्क
शुल्क भुगतान का माध्यम

महत्वपूर्ण दस्तावेज |Intelligence Bureau Vacancy 2024 Required Documents

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रामाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र

How To Apply Application Intelligence Bureau Vacancy 2024

आवेदन प्रक्रिया

पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, जाति, निवास इत्यादि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करके, 14″ x 10″ साइज़ का लिफाफे में भरकर, बंद लिफाफे के ऊपर स्पष्ट मोटे अक्षरों में “पद के लिए आवेदन” लिखा हो, विभाग के पते संयुक्त उप निदेशक/जी-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एसपी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट/कुरिअर के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

Intelligence Bureau Vacancy 2024 Important Links

महत्वपूर्ण लिंक

Intelligence Bureau Recruitment 2024 Notification PDFClick Here
आवेदन पत्रClick Here
विभागीय वेबसाइटClick Here
All Latest CG Govt JobsClick Here
WhatsApp Group linkJoin
Telegram Group linkJoin
Facebook Group linkJoin

यह भी पढ़ें :-

यदि आपने अभी तक हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें। 

Leave a Comment