EMRS Jashpur Recruitment 2023 | एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जशपुर में निकली भर्ती

By My Job Vacancy

Published On:

EMRS Jashpur Recruitment 2023: जिला स्तरीय समिति जशपुर के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु, अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) व छात्रावास अधीक्षक (Hostel Superintendent) की व्यवस्था हेतु Official Notification जारी किया गया है।
जिसके आधार पर सभी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो EMRS Jashpur Recruitment 2023 में भाग लेना चाहते है, जिसके अनुसार इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 02-05-2023 से 10-05-2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है ।

EMRS Jashpur Recruitment 2023 | एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जशपुर में निकली भर्ती
EMRS Jashpur Recruitment 2023

इस CG EMRS Jashpur Vacancy 2023 के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा,चयन प्रक्रिया,आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आप हमारे इस पेज में प्राप्‍त कर सकते हैं।

EMRS Jashpur Recruitment 2023 Notification Details:

भर्ती विभाग का नाम :एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जशपुर (छ.ग.) (EMRS)
भर्ती पदों के नाम :अतिथि शिक्षक व छात्रावास अधीक्षक
पदों की संख्या :32 पद
वेतनमान :36000-45000/- प्रतिमाह
नौकरी का स्थान :जशपुर -छत्तीसगढ़
आवेदन का माध्यम :ऑफलाइन/ पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट
विभागीय वेबसाइट :jashpur.nic.in

EMRS Jashpur Recruitment 2023 Vacancy Details :

पी.जी.टी. शिक्षक:02 पद
टी.जी.टी. शिक्षक:29 पद
छात्रावास अधीक्षक :01 पद महिला
कुल32 पद

EMRS Jashpur Recruitment 2023 Educational Qualification:

किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड / विश्‍वविद्यालय से सम्बंधित विषय में स्नातक की उपाधि, शिक्षक भर्ती हेतु डी.एड. / बी. एड. की उपाधि, स्नातक हॉस्टल वार्डन भर्ती हेतु / CTET / TET Certificate अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्‍यता संबंधी सटिक जानकारी के लिए EMRS Jashpur Official Notification 2023 जरुर चेक करें।

TGT शिक्षक पद हेतु :

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 04 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री ।

PGT शिक्षक पद हेतु:

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री ।

छात्रावास अधीक्षक हेतु:

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक डिग्री ।

CG EMRS Jashpur Bharti 2023 आयु सीमा विवरण :

इस Govt Job Vacancy में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 01-04-2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी । आयु में छुट सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए कृपया CG EMRS Jashpur Recruitment 2023 Notification जरुर देखें।

Hostel Superintendent Vacancy 2023 आवेदन शुल्क :

इस भर्ती पर आवेदन करने वाले किसी भी उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा |

Eklavya School Jashpur Vacancy 2023 वेतनमान :

इस CG EMRS Jashpur Recruitment 2023 पर चयनित उम्‍मीदवारों को योग्यतानुसार प्रतिमाह 36,000/- से लेकर 45,000/- रुपये तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। वेतनमान संबंधी सटिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Eklavya School Jashpur Vacancy 2023 चयन प्रक्रिया :

  • जिला समितियों के अधीन विद्यालयों के लिए प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर मेरिट तैयार कर पदवार शिक्षकों का एक पैनल तैयार करेगी।
  • यदि आवश्यक हुआ साक्षात्कार आयोजित कर शैक्षणिक मूल्यांकन के साथ साक्षात्कार के अंक जोड़ कर अंतिम मेरिट सूची के आधार पर अंतिम पैनल तैयार किया जायेगा जिसे वर्ष भर में उत्पन्न होने वाली रिक्तियों के लिए उपयोग में लाया जायेगा ।
  • जिला स्तर पर जिलों के अधीन विद्यालयों के लिए आवश्यक शिक्षकों की संख्या का निर्धारण कर विज्ञापन तैयार कर प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराया जायेगा ।
  • आवेदकों को जिले में स्थित विद्यालयों के लिए प्राथमिकता क्रम से विद्यालय चयन करना होगा ।

CG EMRS Jashpur Vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें :

निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त स्व प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर सम्बंधित जिले के जिला स्तरीय समिति के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से कार्यालय के पते में प्रेषित कर आवेदन जमा कर सकते है।

भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से “एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक / छात्रावास अधीक्षक भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2023-24” लिखा जाना अनिवार्य होगा ।

EMRS Jashpur Recruitment 2023 की महत्वपूर्ण तिथियाँ :

अधिसूचना जारी की तिथि :02-05-2023
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि:02-05-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि :10-05-2023
आवेदन का माध्यम :स्पीड पोस्ट / डाक

Hostel Superintendent Vacancy 2023 महत्वपूर्ण दस्तावेज :

  • 10 वी / 12 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  • बी.एड. / डी.एड.
  • C.TET / TET प्रमाण पात्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

EMRS Jashpur Recruitment 2023 Notification महत्वपूर्ण लिंक:

EMRS Jashpur Official Notification 2023 PDF:Click Here
आवेदन पत्र :Click Here
विभागीय वेबसाइट :jashpur.nic.in
WhatsApp Group link:Join
Telegram group link:Join
Facebook group link:Join

 

Leave a Comment