CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024 | बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत 121 विभिन्न पदों की वैकेंसी जारी

By My Job Vacancy

Published On:

CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024

CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024 : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) जिला बिलासपुर (छ.ग.) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु CMHO Bilaspur Vacancy 2024 विज्ञापन जारी किया है, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 121 विभिन्न पदों की भर्ती की जानी है।

CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024
CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर भर्ती 2024 के लिए Chhattisgarh के स्‍थानीय/जिले के मूल निवासियों से 20-03-2024 तक निर्धारित प्रारूप में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे विभागीय विज्ञापन,वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है। इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी आप हमारे इस लेख में प्राप्त कर सकते हैं।

CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024 Notification Details

भर्ती विभाग का नाममुख्या चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- बिलासपुर (छ.ग.)
भर्ती पदों के नामविभिन्न पद
पदों की संख्या121 पद
वेतन मान88,00-31,500/-
नौकरी का स्थानबिलासपुर – छत्तीसगढ़
आवेदन का माध्यमपंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट
विभागीय वेबसाइटbilaspur.gov.in
Join Telegram GroupTelegram Group

रिक्त पदों का विवरण | CMHO Bilaspur Vacancy 2024 Post Details

पदों के नामपदों की संख्या
2nd ANM01
ANM – RBSK02
Pharmacist – RBSK02
Laboratory Technicians – DPHL04
OT Technician (LaQsya FRUs)01
Physiotherapist03
Technical Assistant – DEIC 01
Audiologist & Speech Therapist – DEIC01
Aaya Bai- SNCU 06
Cleaner – SNCU04
Attendant – NPHCE (HA)01
Attendant – NPHCE (SA)01
Psychologist – Clinical – NMHP06
TBHV- NTEP04
Ophthalmic Assistant- NPCB 01
Nursing Officer- ICU(Nurses in Emergency care (Emergency Technician))02
District Data Assistant01
Programme Associate – NTEP 01
Accountant NTEP01
Secretarial Assistant – FLA- VBD 01
Secretarial Assistant – NVBDCP, NTEP, IDSP04
Secretarial Assistant – NCD02
Jr. Secretarial Assistant – PADA02
Community Health Officer42
Staff Nurse SNCU/NBSU 10
Lab Attendant – NHM02
House Keeping – NHM08
Radiographer/ X-Ray Technician – NHM01
ANM – NUHM03
Ophthalmic Assistant –  NUHM01
Jr. Secretarial Assistant – UHWC02

शैक्षणिक योग्यता विवरण | Education Qualification For CMHO Bilaspur Recruitment 2024

शैक्षणिक योग्यता: आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 10th /12th/ B.SC Nursing / Diploma / BMLT / DMLT/BDS डिग्री अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए । योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

आयु सीमा | Age Limits For CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024

जिला चिकित्सा विभाग बिलासपुर भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की सीधी संविदा भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 01-01-2024 की स्थति में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष तक होनी चाहिए।

अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा।
आयु में छूट सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन जरुर देखे।

वेतनमान | Salary Details For Bilaspur Hospital Bharti 2024

CMHO Bilaspur Vacancy 2024 के अंतर्गत जिन अभ्यर्थी का चयन इन पदों पर होगा, विभाग की नियमानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा, जो इस प्रकार है :-

पदों के नामवेतनमान (प्रतिमाह)
2nd ANM12,000/-
ANM – RBSK12,000/-
Pharmacist – RBSK16,500/-
Laboratory Technicians – DPHL14,000/-
OT Technician (LaQsya FRUs)14,000/-
Physiotherapist18,000/-
Technical Assistant – DEIC 15,000/-
Audiologist & Speech Therapist – DEIC25,000/-
Aaya Bai- SNCU 8,800/-
Cleaner – SNCU8,800/-
Attendant – NPHCE (HA)8,800/-
Attendant – NPHCE (SA)8,800/-
Psychologist – Clinical – NMHP31,500/-
TBHV- NTEP14,000/-
Ophthalmic Assistant- NPCB 12,000/-
Nursing Officer- ICU(Nurses in Emergency care (Emergency Technician))16,500/-
District Data Assistant18,000/-
Programme Associate – NTEP 22,300/-
Accountant NTEP16,000/-
Secretarial Assistant – FLA- VBD 13,600/-
Secretarial Assistant – NVBDCP, NTEP, IDSP13,600/-
Secretarial Assistant – NCD12,000/-
Jr. Secretarial Assistant – PADA12,000/-
Community Health Officer16,500/-
Staff Nurse SNCU/NBSU 16,000/-
Lab Attendant – NHM8,800/-
House Keeping – NHM10,000/-
Radiographer/ X-Ray Technician – NHM15,000/-
ANM – NUHM12,000/-
Ophthalmic Assistant –  NUHM12,000/-
Jr. Secretarial Assistant – UHWC12,000/-

महत्वपूर्ण तिथियाँ | Important Dates For CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024

विज्ञापन जारी होने की तिथि05-03-2024
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि05-03-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि20-03-2024

आवेदन शुल्क | Application Fees For Health Department Recruitment 2024

वर्ग का नामशुल्क
अनारक्षित
अ.पि.व.
अनु, जनजाति /अनु.जाति
शुल्क भुगतान का माध्यम

चयन प्रक्रिया | Selection Process For NHM Bilaspur Recruitment Recruitment 2024

इस भर्ती विज्ञापन Bilaspur Health Job Vacancy 2024  के तहत योग्य अभ्‍यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा मेरिट लिस्‍ट/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवारों को चयन किया जा सकेगा।

चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर द्वारा जारी CMHO Bilaspur Recruitment Notification 2024 भर्ती विभागीय विज्ञापन जरुर देखें।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents For CMHO Bilaspur NHM Recruitment 2024

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रामाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)

How To Apply For Health Department Bilaspur Recruitment 2024

आवेदन प्रक्रिया

पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, जाति, निवास इत्यादि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करके, 14″ x 10″ साइज़ का लिफाफे में भरकर, बंद लिफाफे के ऊपर स्पष्ट मोटे अक्षरों में “पद के लिए आवेदन” लिखा हो, विभाग के पते “कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर, जिला-बिलासपुर (छ.ग.)” में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट/कुरिअर के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

CG Bilaspur Health Department Recruitment 2024 Important Link

महत्वपूर्ण लिंक

CMHO Bilaspur Recruitment 2024 Notification PDFClick Here
आवेदन पत्रClick Here
विभागीय वेबसाइटClick Here
All Latest CG Govt JobsClick Here
WhatsApp Group linkJoin
Telegram Group linkJoin
Facebook Group linkJoin

यह भी पढ़ें :-

यदि आपने अभी तक हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन नहीं किया है तो उसे अवश्य ज्वाइन करें ऊपर व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम ग्रुप पर क्लिक करें और सभी प्रकार के जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें।

Leave a Comment