Collector Office Dantewada Recruitment 2023|कलेक्टर ऑफिस दंतेवाड़ा में डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड 3, वाहन चालक एवं भृत्य के पदों पर भर्ती

By My Job Vacancy

Updated On:

Collector Office Dantewada Recruitment 2023

Collector Office Dantewada Recruitment 2023: कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) दंतेवाडा के अधिकारीयों द्वारा जिला स्तरीय निम्न पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किए जाने की दी गयी स्वीकृति अनुसार संलग्न तालिका में दर्शाए विवरण के अनुरूप योग्यता धारी दंतेवाड़ा जिला के स्थानीय निवासी / मूल निवासी उम्मीदवारों से दिनांक 26-05-2023 को सायं 5.30 तक रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट अथवा स्वयं के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।

Collector Office Dantewada Bharti की विभागीय विज्ञापन, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आप हमारे इस लेख से प्राप्त कर सकते है।

Collector Office Dantewada Recruitment 2023 Notification Details:

भर्ती विभाग का नाम :कार्यालय कलेक्टर दंतेवाडा
भर्ती पदों के नाम :डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड 03, वाहन चालक और भृत्य
पदों की संख्या :06 पद
वेतन मान :5200-62000/- प्रतिमाह
नौकरी का स्थान :दंतेवाडा – छत्तीसगढ़
आवेदन का माध्यम :ऑफलाइन /डाक /स्पीड पोस्ट
विभागीय वेबसाइट :https://dantewada.nic.in/

Collector Office Dantewada Vacancy Details Category Wise (रिक्त पदों का विवरण )

रिक्त पद का नामरिक्त पदों की संख्या वर्गवार
सहायक ग्रेड – 03:02 पद अनारक्षित
डाटा एंट्री ऑपरेटर :01 पद अनु जनजाति
वाहन चालक :01 पद अनु जनजाति
भृत्य (नियमित) :01 पद अनु जनजाति, 01 पद अनारक्षित
कुल06 पद

Collector Office Dantewada Vacancy Eligibility Criteria :

शैक्षणिक योग्यता विवरण :

सहायक ग्रेड – 03 :
  • मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
  • मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री की गति 5,000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा | (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी )
डाटा एंट्री ऑपरेटर :
  • मान्यता प्राप्त शिक्षा मंडल से (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण |
  • मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एण्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र तथा डाटा एण्ट्री की गति 8000 की डिप्रेशन प्रतिघंटा | (गति के लिए कौशल परीक्षा ली जाएगी )

वाहन चालक :

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा 8वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण ।
  • हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी ( लायसेंस) हो ।
  • अनुभवी को प्राथमिकता ।

भृत्य :

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र |

आयु सीमा विवरण :

इस नौकरी पर आवेदन करने वाले आवेदक की आयु दिनांक 01-01-2023 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों के तहत छूट की पात्रता होगी।

चयन प्रक्रिया :

नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से चयन की कार्यवाही पूर्ण की जावेगी। प्रत्येक पदों के लिए प्रायोगित / कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित किए जाने निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के मेरिट आधार पर आवेदनों की शार्ट लिस्टिंग कर उस क्रम के अनुसार रिक्त पदों के प्रवर्गवार 10 गुना पत्र उम्मीदवारो को प्रायोगित ( दक्षता / कौशल) परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जावेगा।

Collector Office Dantewada वेतनमान विवरण:

इस Collector Office Dantewada Vacancy 2023 पर चयनित उम्‍मीदवारों को योग्यतानुसार प्रतिमाह 5200-49000/- रुपये तक का वेतनमान प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। वेतनमान संबंधी सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

Important Document For Collector Office Dantewada Bharti (महत्वपूर्ण दस्तावेज ):

  • आधार कार्ड रंगीन
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • 5-8-10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

Collector Office Bharti 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि: 16-05-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26-05-2023

Collector Office Dantewada Vacancy 2023 आवेदन प्रक्रिया :

इच्छुक उम्मीदवार दंतेवाडा जिले के स्थानीय निवासी / मूल निवासी उम्मीदवारों से दिनांक 16-05-2023 से 26-05-2023 तक सायं 05:30 तक रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट अथया स्वयं के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा, जिला दक्षिण बस्तर, दंतेवाडा  में जमा कर सकते है। नियत तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

Important Links For Collector Office Vacancy Bharti 2023y :

Collector Office Dantewada Recruitment 2023 Notification 2023 PDF:Click Here
आवेदन पत्र :Click Here
विभागीय वेबसाइट :Click Here
WhatsApp Group link:Join
Telegram group link:Join
Facebook group link:Join

Leave a Comment