District Court Kanker Vacancy 2023:जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर सहायक ग्रेड 03 और स्टेनोग्राफर पदों पर सीधी भर्ती

By My Job Vacancy

Published On:

District Court Kanker Vacancy 2023: जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर (District and Session Court Kanker) ने विभाग में रिक्‍त तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी (स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं अंग्रेजी, सहायक ग्रेड-3 के नियमित / संविदा पदों की पूर्ति के लिए सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन जारी किया है।

District Court Kanker Vacancy 2023

इसके लिए स्‍थानीय/जिले के मूल निवासियों से अंतिम तिथि तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया गया है।

District Court Kanker Stenographer and Assistant Grade Recruitment 2023 के संबंध में अन्य जानकारी जैसे वेतनमान, शैक्षणिक योग्‍यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप हमारे इस लेख में प्राप्‍त कर सकते हैं।

 

District Court Kanker Vacancy 2023 Notification Details:

भर्ती विभाग का नाम :कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)
भर्ती पदों के नाम :स्टेनोग्राफर (हिंदी एवं अंग्रेजी),
स्टेनो टाइपिस्ट,
सहायक ग्रेड -03,
भृत्य
पदों की संख्या :17 पद
वेतन मान :7,000-91,300/- प्रतिमाह
नौकरी का स्थान :कांकेर – छत्तीसगढ़
आवेदन का माध्यम :ऑफलाइन
विभागीय वेबसाइट :districts.ecourts.gov.in

 

District Court Kanker Vacancy Details| रिक्त पदों का विवरण:

पदों के नामपदों की संख्या
स्टेनोग्राफर हिन्दीअनु जनजाति – 01 पद
अनु जाति – 01 पद
स्टेनोग्राफर अंग्रेजीअनु जनजाति – 01 पद
स्टेनो टायपिस्टअनु जनजाति – 01 पद
सहायक ग्रेड-तीनअनारक्षित – 04 पद
अनु जनजाति – 04 पद
अ.पि.व. – 01 पद
अनु जाति – 01 पद
स्टेनोग्राफर हिन्दी (संविदा)अनु जनजाति – 01 पद
सहायक ग्रेड-तीन (संविदा)अनु जनजाति – 01 पद
भृत्यअनु जनजाति – 01 पद
कुल पद17 पद

 

District Court Kanker Recruitment Qualification Details:

शैक्षणिक योग्यता विवरण :

स्टेनोग्राफर (हिन्दी/अंग्रेजी) पद हेतु :

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन व्दारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड व्दारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] के साथ लिब्रे आफिस/एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट /कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान।
अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टाईपिंग की गति 5,000 की डिप्रेशन (Key depression) प्रति घंटा होनी चाहिए। (गति/ कम्प्यूटर के ज्ञान के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।)

 

सहायक ग्रेड- 03 पद हेतु:

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन व्दारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड व्दारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।
किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] के साथ लिब्रे आफिस/एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट /कम्प्यूटर का न्यूनतम ज्ञान।
अभ्यर्थी की कम्प्यूटर में हिन्दी टाईपिंग की गति 5,000 की डिप्रेशन (Key depression) प्रति घंटा होनी चाहिए। (गति/ कम्प्यूटर के ज्ञान के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।)

 

भृत्य के पद हेतु :

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से कक्षा पांचवी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, 12 वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

 

District Court Kanker Bharti 2023

आयु सीमा :

इस सरकारी भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु दिनांक 01-01-2023 को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय /मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर), महिला इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन व्दारा जो छूट दी गई है, वह छूट यथावत लागू रहेगी।

आयु में छुट सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

 

आवेदन शुल्क :

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य
ओबीसी
एससी / एसटी

 

Uttar Bastar Kanker Court Salary Details

वेतनमान:

जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड – 03, भृत्य के पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। जो निम्नानुसार है:

पद का नामवेतनमान ( प्रतिमाह )
स्टेनोग्राफर हिन्दी28,700 – 91,300/-
स्टेनोग्राफर अंग्रेजी28,700 – 91,300/-
स्टेनो टायपिस्ट19,500 – 62,000/-
सहायक ग्रेड-तीन19,500 – 62,000/-
स्टेनोग्राफर हिन्दी (संविदा)10,000/-
सहायक ग्रेड-तीन (संविदा)9,000/-
भृत्य7,000/-

 

चयन प्रक्रिया :

District Court Kanker Bharti 2023 पर योग्‍य उम्‍मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/मेरिट सूची/समूह चर्चा/साक्षात्‍कार (जो भी लागू हो) आयोजित की जावेगी, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जायेगा। जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक से विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

 

महत्वपूर्ण दस्तावेज:

  • शैक्षिक योग्यता (पद के अनुसार)
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रामाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो

 

District Court Kanker Recruitment 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ :

  • आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि: 23-06-2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30-06-2023

 

How To Apply For District Court Kanker Recruitment 2023

आवेदन प्रक्रिया:

उम्मीदवार Kanker Govt Recruitment 2023 आवेदन करने से पहले विज्ञापन / आवेदन का प्रारूप/पदों की आवश्यक अर्हताएं, आयु सीमा, निर्देश आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी रोजगार और नियोजन एवं जिला न्यायालय उत्तर बस्तर कांकेर कार्यालय के सुचना पटल या ऑफिसियल वेबसाइट में देखा जा सकता है।

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 30-06-2023 की संध्या 5:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं आवेदक का वर्ग लिखा हो, कार्यालय – जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़), में रखे गये बाक्स में निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा करना होगा।
रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे प्रेषित आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

 

Important Link For District Court Kanker Recruitment 2023 

महत्वपूर्ण लिंक :

District Court Kanker Recruitment 2023 Notification PDF:Click Here
आवेदन पत्र :Click Here
विभागीय वेबसाइट :Click Here
WhatsApp Group link:Join
Telegram group link:Join
Facebook group link:Join

 

-:इन्हें भी पढ़ें:

Leave a Comment